समस्तीपुर : शादीशुदा युवक ने विधवा से की शादी, घर पहुंचने पर मचा बवाल, हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/हसनपुर :- समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में शादीशुदा एक युवक ने विधवा से शादी की जिसके बाद घर पहुंचने पर जमकर बवाल हुआ। जानकारी के अनुसार हसनपुर क्षेत्र अंतर्गत दुधपुरा गांव निवासी कुमिन्द्र दास के पुत्र मिथुन कुमार दास को सिंघिया थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र साह की पत्नी हेमा देवी से प्रेम हो गया। बीते कुछ महीने पहले दोनों युगल घर से भागकर दूसरे राज्य चले गए, जहां दोनों ने शादी कर ली।
इसके कुछ दिन बाद जब दोनों गांव आये तो यहां पर युवक के परिजनों ने महिला को रखने से इंकार कर दिया। महिला ने समाज के बुद्धिजीवियों को घटना की सूचना दी और एक पंचायत बैठाया। इसके बाद वहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। सरपंच समेत पंचायत में शामिल समाज के लोगों ने मामला को सुलझाने में लगे रहे लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया।
बताते चलें कि मिथुन कुमार दास की पहली पत्नी और दो बच्चे है। वहीं महिला हेमा देवी को भी पहले से दो पुत्र व एक पुत्री हैं वहीं पति गुजर चुके है। विधवा महिला अपने बच्चों को छोड़कर युवक के साथ घर से फरार होकर शादी कर ली। अब युवक के परिजन महिला को अपने घर में रखने से इंकार कर रहा हैं। जबकि महिला युवक के साथ रहने की बात कर रही है।
इस दौरान महिला हेमा देवी ने बताया की उन दोनों के बीच वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 6 महीना पूर्व घर से फरार होकर दोनों ने दूसरे राज्य में शादी किए। इसके बाद दोनों वहीं एक साथ रहकर मेहनत-मजदूरी करते रहे। जब घर आए तो इनके परिजन रखने को राजी नहीं हुए।