समस्तीपुर: आर्म्स की खरीद बिक्री के दौरान लोडेड पिस्तौल एवं 39 जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धुरलख वार्ड संख्या-तीन के एक मैदान से रामपुर दूधपुरा में हुई फायरिंग की घटना के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा गांव निवासी देवशंकर झा के पुत्र केशव झा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया है।
इसको लेकर बुधवार को मुफ्फसिल थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर एसडीपीओ मो. एसएच फकरी ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धुरलख में अपराधियों के एकत्रित होने एवं हथियार की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पीके मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
जिसके बाद मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पीके मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी टीम के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी में रामपुर दूधपुरा में हुई फायरिंग की घटना के वांछित अभियुक्त केशव झा को एक देसी पिस्तौल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के उपरांत पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में हथियारों एवं कारतूस की खरीद-बिक्री करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ।
गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। छापामारी के क्रम में एक गिरोह के अन्य नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर न्यू कॉलोनी वार्ड संख्या-तीन निवासी मो. कासिम ऊर्फ नत्थू लाल के पुत्र मो. मोबस्सीर ऊर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी टीम में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पीके मिश्रा, एसआई आनंद कुमार कश्यप, एसआई इम्तियाजुल हक़ खान, प्रशिक्षु एसआई एकरार फारूखी एवं मुफ्फसिल थाना के पुलिस बल के जवान शामिल थे। पुलिस के द्वारा द्वारा 39 जिंदा कारतूस के साथ एक देसी पिस्तौल, दो मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।