देर रात बीएड की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, 10 सितंबर तक ले सकेंगे दाखिला
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में प्रथम सूची के आधार पर नामांकन के बाद बीएड महाविद्यालयों/संस्थानों में बचे हुए रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए मंगलवार को दूसरी सूची देर रात जारी कर दी गई। दो वर्षीय बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि बचे हुए 16,701 सीटों पर नामांकन के लिए अभ्यर्थी 31 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट ( www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर आवंटित महाविद्यालय/संस्थान को स्वीकार कर किये जायंगे।
6 सितंबर तक 3,000 रुपये अंश शुल्क के रूप में जमा करना है। एक सितंबर से 10 सितंबर तक आवंटित महाविद्यालय/संस्थान में पेपर सत्यापन के बाद नामांकन ले सकेंगे। नामांकन में किसी भी प्रकार की परेशानी होगी तो वे ईमेल helpdeskcetbed2022@gmail.com संपर्क कर सकेंगे।