बिलकिस बानो गैंगरे’प के आरोपियों की सजा माफ कर जेल से की रिहाई के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाल जताया रोष
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- गुजरात दंगे के दौरान बिलकिस बानो से सामुहिक दुष्कर्म और उसके परिवार के लोगों की हत्या मामले में सजा काटने वाले आरोपियों को सजा माफ कर जेल से रिहा करने के विरोध में ऐपवा की कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रतिरोध मार्च निकाल रोष जताया। मालगोदाम चौक स्थित पार्टी कार्यालय से निकला प्रतिरोध मार्च स्टेशन चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गया।
सभा में ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव ने मोदी सरकार से बिलकिस बानो से दुष्कर्म व जनसंहार के दोषियों की सजा माफी की आलोचना की और सजा माफी रद्द कर बिलकिस बानो को इंसाफ देने की मांग की। सभा की अध्यक्षता ऐपवा की जिला आध्यक्ष बंदना सिंह ने की।
उन्होंने कहा कि आजादी की अमृत महोत्सव की आड़ में दुष्कर्मियों व हत्यारों की सजा माफी देश को शर्मशार करने के साथ ही महिला सम्मान विरोधी भाजपा सरकार की कदम है। प्रधानमंत्री को सजा माफी रद्द कर सभी को पुन: जेल में बंद करना चाहिए। जिला सचिव मनीषा कुमारी, नीलम देवी, शिव कुमारी देवी, सरिता कुमारी, रंजू कुमारी, सुलेखा कुमारी, शिव कुमारी देवी, सोनिया देवी, अनीता देवी, रजिया देवी, सिया देवी आदि ने भी सभा को संबोधित किया।