बिन बारिश धान के खेतो में पड़ रही दरार, अगस्त में अबतक समस्तीपुर जिले में मात्र 61.9 एमएम बारिश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- अगस्त महीने में अबतक मात्र 61.9 एमएम बारिश हुई है। जबकि गत वर्ष 500.8 एमएम बारिश रिकार्ड की गई थी। पिछले बीस चालों में यह स्थिति उत्पन्न नहीं हुई थी। अब आगे बारिश की संभावना न के बराबर है। कहीं-कहीं बारिश होती है तो वह स्थानीय हवा के लो प्रेसर के कारण छिट पुट होगी।
राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने कहा कि इस वर्ष मानसून के बिहार वे प्रवेश के साथ ही लो प्रेशर का केंद्र नहीं बन पाया। टर्भ लाइन भी नही बन पाया। इससे अच्छी बारिश नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कई वर्षों बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
उधर, बुधवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री रिकॉड किया गया जो समान्य से 2 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रिकाॅड किया गया। सुबह सात बजे सापेक्ष आर्द्रता 95%जबकि दिन दो बजे 79 फीसदी रिकाॅड किया गया। इस दौरान 6.4 किलोमीटर की रफ्तार से पूरवा हवा चली।
पर्याप्त साधन नहीं रहने के कारण किसान बारिश पर निर्भर
जुलाई व अब अगस्त महीने में बारिश नहीं होने से किसी तरह धान की रोपनी करने वाले किसान परेशान है। पानी के अभाव में अब खेतो में दरार पड़ रहे हैं। किसानों ने बताया कि जिल में सिंचाई का दूसरा पर्याप्त साधन नहीं रहने के कारण किसान बारिश पर निर्भर है। लेकिन बारिश नहीं हो रही। इससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है। सब्जी उत्पादक वर्षाकालीन सब्जी की कीटों व बीमारी के प्रकोप से बचाने के लिए निगरानी बढ़ाएं।