चंद्रकांत गौरी ने समस्तीपुर नगर थाना में संभाला पदभार, कहा- शहर को अपराध मुक्त व भय मुक्त बनाएंगे…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना में मंगलवार को नए थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने अपना पदभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करते ही थानाध्यक्ष ने बताया कि जितना भी लंबित मामला है, उनका जल्द से जल्द निपटारा होगा। अपराध मुक्त व भय मुक्त वातावरण शहर को बनाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी की कोई भी समस्या हो नि:संदेह हमसे संपर्क करें किसी भी समस्या को दूर करने के लिये यथाशीघ्र उचित पहल कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
बताते चलें कि समस्तीपुर जिले में बढ़ते आपराधिक वारदातों एवं अपराध नियंत्रण में विफल रहने के कारण नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय को एसपी ह्रदयकांत ने लाइन हाजिर कर दिया था। उनकी जगह अब विभूतिपुर के थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी नगर थाना की कमान संभाल ली है। इसके अलावा सदर अंचल निरीक्षक विक्रम आचार्य को पटोरी थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पटोरी थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल को विभूतिपुर थाना की कमान सौंपी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर थानाध्यक्ष का परफॉर्मेंस कुछ माह से खराब चल रहा था। उनके थाना क्षेत्र में गाहे-बगाहे आपराधिक घटनाएं हो रही थी। यही वजह रहा कि इनको दूसरे थाना में भेजने के बजाए लाइन में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मारवाड़ी बाजार में जमीनी विवाद को लेकर हुए गोलीकांड मामले में अब तक नगर थाना के द्वारा कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई थी, जिस कारण एसपी ह्रदयकांत ने नगर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की है।