समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- डीएम योगेंद्र सिंह ने बुधवार को दलसिंहसराय में एसडीएम व डीसीएलआर के न्यायालयों के अलावे राजकीय नलकूप, कांवरिया पथ एवं एक स्कूल का निरीक्षण किया। इसके अलावा प्रखंड के बुलाकीपुर में लघु सिंचाई विभाग के नलकूप का भी निरीक्षण किया। जिसे बंद पाने पर लघु सिंचाई प्रमंडल समस्तीपुर के एग्जक्यूटिव इंजीनियर को 2 दिनों के चालू कराने का निर्देश दिया।
बताते चलें कि महज 2 इकाई के अलावे अन्य सभी नलकूप बंद है। डीएम ने बुलाकीपुर पंचायत में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुवरपुर का भी निरीक्षण कर शिक्षकों को छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
वहीं पथ निर्माण प्रमंडल समस्तीपुर के दलसिंहसराय-समस्तीपुर पथ (कांवरिया पथ) का निरीक्षण करने के बाद पथ की अविलंब मरम्मत कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल समस्तीपुर को दिया गया।
बताते चलें कि कोनैला से विशनपुर के बीच सड़क निर्माण कार्य की मंथर गति से सड़क की हालत खराब है। इससे पूर्व डीएम ने दलसिंहसराय के एसडीएम व एलआरडीसी के न्यायालयों का निरीक्षण किया एवं पदाधिकारी द्वय को आवश्यक निर्देश दिए गए।
मौके पर दलसिंहसराय एवं उजियारपुर के बीडीओ के समक्ष प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अलावे नप इओ से शहरी क्षेत्र में हुए जलजमाव एवं जल निकासी हेतु की गई तैयारियों की डीएम ने जानकारी ली तथा इस ओर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान डाकबम बोलबम सेवा समिति कमरांव तकिया के संजय कुमार एवं सफदर सोहैल ने डीएम से मिलकर अनुमंडल क्षेत्र के कांवरिया पथ में बमो को होनेवाली कठिनाइयों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…