क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर मॉब लिचिंग के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को 6 लोग जमीन पर गिराकर डंडो से पीट रहे हैं। इस बीच एक महिला उस युवक का बचाव करती है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग उस युवक को पीटना बंद नहीं करते।
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बिहार के समस्तीपुर का है। जहां बैल चुराने के आरोप में कुछ लोगों ने मुस्लिम व्यक्ति मोहम्मद मुस्तकिम की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वीडियो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- बिहार के समस्तीपुर में मोहम्मद मुस्तकिम को कुछ लोगों ने बैल चुराने के आरोप में जान से मार दिया।
अगर इस बात को समझें तो आगे आएं और इंसाफ दिलाने के लिए उम्मते मुहम्मदी होने का सबुत दें। इस मरहूम मोहम्मद मुस्तकिम के लिए इंसाफ की मुहिम चलाएं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 अगस्त की देर रात का ये वीडियो हरियाणा के हांसी का है। जहां पुरानी रंजिश के चलते विकास नाम के शख्स की 7 लोगों ने हत्या कर दी।
मृतक की पत्नी नैना देवी ने बताया कि हमलावरों से पति को बचाने के लिए बच्चों ने भी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। विकास अपने घर के कमरे में परिवार के साथ सो रहा था। रात में करीब दो बजे छह से सात हमलावर घर में घुसे और अंदर दाखिल होकर विकास पर हमला कर दिया।
विकास अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर दौड़ा। जैसे ही वह बाहर आया तो पीछे से एक हमलावर ने उसे गिरा दिया। फिर बीच सड़क पर पार्क के पास उसकी हत्या कर दी।
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। ये वीडियो बिहार के समस्तीपुर का नहीं बल्कि हरियाणा के हांसी का है।
हालांकि इतनी बात सच है कि जुलाई महीने में समस्तीपुर, बिहार में बैल चोरी के इल्जाम में एक मुस्लिम शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना हाईकोर्ट ने मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर…
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की ओर से पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा : मोरवा प्रखंड के चकसिकंदर वार्ड संख्या-2…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर…