समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

झारखंड की महिला विधायक ने सरकारी अस्पताल में बेटे को जन्म देकर कायम की मिसाल, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

झारखंड के रामगढ़ जिले की विधायक ममता देवी की इन दिनों राज्यभर में काफी तरीफ हो रही है. जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें सारी सरकारी सुविधाएं मिली हुई हैं, फिर भी उन्होंने अपने प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल को चुना. रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी को 13 अगस्त की सुबह पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. प्रसूता ममता देवी के अनुसार सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा रखते उन्होंने अपनी मर्जी से रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती होकर अपना प्रसव करवाया जहां डॉ. सविता वर्मा की देख रेख में नॉर्मल डिलीवरी से उन्हें 13 अगस्त को सुबह पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई.

इस खबर की सूचना जैसे ही ममता देवी के समर्थकों को मिली, लोग उनसे मिलने अस्पताल पहुंचने लगे और खुशी इजहार करते एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं. ममता देवी ने कहा कि मैंने अपना डिलीवरी सरकारी अस्पताल में कराने का फैसला इसलिए लिया ताकि लोगों का भरोसा सरकारी अस्पतालों पर बना रहे और वो अपने इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों पर भरोसा कर सकें.

IMG 20220723 WA0098

झारखंड में रामगढ़ की विधायक ममता देवी की नई पहल को लेकर जमकर तारीफ हो रही है. वीआईपी सहूलियत की हकदार होने के बावजूद MLA ने सरकारी अस्पताल में अपनी डिलीवरी करवाई. ममता को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई विधायकों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है.

IMG 20220728 WA0089

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ममता देवी को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ से माननीय विधायक और बहन श्रीमती ममता देवी जी को संतान प्राप्ति की अनेक-अनेक बधाई एवं शुभकामनाएं. खुशी के इस शुभ अवसर पर उनके परिवारजनों को भी हार्दिक शुभकामनाएं. ममता झारखंड के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की विधायक हैं. ममता देवी के विधायक यानी प्रोटोकॉल के तहत वीआईपी सहूलियत की हकदार होने के बावजूद डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल पर भरोसा जताने की पहल को काफी अच्छा माना जा रहा है. ममता देवी के प्रशंसकों ने भी डिलीवरी के बाद अस्पताल में लड्डू बांटें इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनकी इस पहल की खूब तारीफ हो रही है.

IMG 20220713 WA0033

IMG 20220802 WA0120Picsart 22 07 13 18 14 31 808JPCS3 01Sticker Final 01IMG 20220810 WA0048IMG 20211012 WA0017IMG 20220331 WA0074