मौलाना मजहरुल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 76वां स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के मथुरापुर घाट स्थित मौलाना मजहरुल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पर देश का 76वां स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। ध्वजारोहन महाविद्यालय के चेयरमैन मो. अबू तमीम ने किया।
इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावे सचिव श्री मो० अबू सईद, निदेशक मो० अबू ज़ाहिद, मो० अबू तनवीर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अनजुम वारिस व्यख्याता सविता कुमारी, प्रतिभा राय, अशोक कुमार अकेला, जीतेन्द्र कुमार, दिलनशीन फातमा, रंजना कुमारी, रंजन कुमार, अवधेश कुमार राय, रामशंकर राय, कामिनी जायसवाल, प्रमोद कुमार, संजीत कुमार, मो० जुल्फिकार आलम, रुखसिन्दा यासमीन, मो० अबू अफजल एवं छात्र-छात्राओं में तस्नीम प्रवीण, शिंपी, शालिनी, आयशा सिद्दीक़ी, रीता, नज़िया, प्रीति, गौरव, अमित रजक, शाहबाज रज़ा, कुमार गौरव, सुचेता कुमारी, सोनाली कुमारी, काशु कुमारी, जुशी कुमारी, दिलखुश कुमारी, आमरीन तमन्ना, अमीर रजा, सुधीर कुमार, अभिषेक कर्ण, रौशन कुमार, संदीप कुमार आदि लोग उपस्थित थे।