मुसरीघरारी बस स्टैंड होगा स्थानांतरित, DM ने पदाधिकारियों को स्थल चिह्नित करने का दिया निर्देश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने सोमवार को पदाधिकारियों के साथ नगर निकाय के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक वर्षा होने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव की संभावना है। नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों को क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम निर्माण की सूची बनाकर डाटा संलग्न करने का निर्देश दिया।
नगर आयुक्त ने समाहरणालय से मुसरीघरारी तक नाला के साफ-सफाई व मरम्मति के लिए आरसीडी से एनओसी दिलवाने का आग्रह किया। डीएम ने कहा कि पुराने नगर निकायों में चिह्नित पार्किंग की सीमाओं का विस्तार कर नगर निकाय अंतर्गत सरकारी जमीन खोज कर पार्किंग स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया।
नगर आयुक्त व अपर समाहर्ता को मुसरीधरारी क्षेत्र में बस स्टैंड के लिए स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया। नगर निकाय के पदाधिकारियों को क्षेत्र में मोबाइल टावर पेंडेंसी ऑनलाइन चेक कर शत प्रतिशत निष्पादन का निर्देश दिया। मौके पर नगर आयुक्त विभुति रंजन चौधरी समेत सभी कार्यपालक पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।