समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर बरहेता में बीते देर रात सोए अवस्था में एक युवक को सांप ने काट लिया। जिसके बाद परिजनों ने गांव में ही उसका झाड़-फूंक कराया। इस दौरान जहर फैलने के साथ ही युवक की हालत बिगड़ती चली गई। इसके बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां एंटी वेनम इंजेक्शन देने के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार सरायरंजन थाना क्षेत्र के हरपुर बरहेता निवासी संतोष कुमार (30) देर रात खाना खाने के बाद सोने चला गया। इस दौरान लगभग 2:00 बजे के आसपास उन्हें पैर में कुछ काटने का आभास हुआ। बत्ती जला कर देखा तो बिछावन पर सांप भागता दिखाई दिया।
वहीं पैर की उंगली में सांप के दांतो के निशान भी दिखाई दिए। इसके बाद उसने घर में परिजनों को बताया। आनन-फानन में उसे झाड़-फूंक के लिए ले जाया गया जहां उसकी हालत और बिगड़ती चली गई। इस दौरान अन्य परिजनों ने समझदारी का परिचय देते हुए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां अब वह खतरे से बाहर बताया गया है।
मालूम हो कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग झाड़-फूंक पर अधिक विश्वास करते हैं। अगर संतोष को रात में ही अस्पताल नहीं लाया जाता, तो शायद उसकी जान भी जा सकती थी। बता दें कि बरसात के मौसम में सांप बिलों, झाड़ियों, नदियों व तालाब आदि से बाहर निकलते हैं, जिस कारण सांपों के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित एक सिनेमा हाॅल के पास समस्तीपुर-रोसड़ा बाइपास किनारे…
वीआरएस लेकर जन सुराज पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर के 17 वर्षीय रामजी राज…
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने मंगलवार से पंजाब में भारत-पाक सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर [अविनाश कुमार राय] : आग पर काबू…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की…