BJP नेता ह’त्याकांड मामले में SP ने SIT का किया गठन, मुख्यालय DSP के नेतृत्व में बनी टीम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर :- एसपी हृदयकांत ने भाजपा नेता व स्वर्ण व्यवसायी रघुवीर कुमार स्वर्णकार की हत्या की जांच करने व हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है। मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में बनी एसआईटी ने जांच भी शुरू कर दिया है। हालांकि अभी भाजपा नेता व स्वर्ण व्यवसायी के परिजन ने प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया है।
मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि परिजनों ने मामले में अब तक आवेदन नहीं दिया है। इससे घटना के अनुसंधान में दिक्कतें आ रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों का बयान लेने के लिए भी कई बार पुलिस पदाधिकारी को मृतक के घर भेजा गया। लेकिन अब तक किसी ने बयान भी नहीं दिया है। वैसे पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि हत्यारों की पहचान के लिए तकनीकी सेल का भी सहयोग लिया जा रहा है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
मुख्यालय डीएसपी ने परिजनों से ली जानकारी :
खानपुर थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी गांव में स्वर्ण व्यवसायी व भाजपा नेता रघुवीर स्वर्णकार की हत्या मामले में मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार मंगलवार को मृतक के घर पर पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान के लिए विभिन्न जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। मौके पर वारिसनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार, खानपुर एसआई सनी कुमार मौसम सहित दर्जनों पुलिस बल के जवान मौजूद थे।