समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSSamastipur

समस्तीपुर: एक-एककर महिला और उसके तीन बच्चे नदी में डूबे, चारो का शव बरामद

advertisement krishna hospital 2

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नदी में चार लोग डूब गये. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. डूबने वालों में महिला और बच्चे शामिल हैं. घटना के स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई. चारों का शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Picsart 22 08 13 10 51 12 541 scaled

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के चकमेहसी थाना के सोरमार पंचायत अंतर्गत श्रीनाथ पारन गांव की है. नदी में चार लोग डूब गए. डूबने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि महिला रक्षाबंधन पर अपने मायके आई हुई थी. सुबह वह अपने बच्चों के साथ शौच पर गई. तभी यह हादसा हुआ. एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी डूब गए.

IMG 20220713 WA0033

मृतकों की पहचान चंपा देवी (30), आंचल कुमारी (12), गौतम कुमार (10) और काजल (8) के रूप में हुई है. चंपा देवी का ससुराल बेलसंडी गांव में था. बताया गया कि महिला अपने बच्चों के साथ तालाब के पास शनिवार सुबह शौच के लिए गई थी. तभी एक बच्चा तालाब में गिर गया और डूबने लगा.

Sticker Final 01

उसे बचाने के चक्कर में दूसरे बच्चे और फिर महिला ने भी तालाब में छलांग लगा ली. एक-एक करके चारों तालाब में डूब गए. जानकारी मिलने पर तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है. घटना की सूचना पर मौके पर भीड़ उमड़ गई है. स्थानीय लोग व गोताखोरों की मदद से सभी के शव को बरामद कर लिया गया है, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

IMG 20220728 WA0089

JPCS3 01

IMG 20220713 WA0033

IMG 20211012 WA0017

Picsart 22 07 13 18 14 31 808

IMG 20220802 WA0120

IMG 20220331 WA0074

Advertise your business with samastipur town