समस्तीपुर: जहरीली शराब से मौत की आशंका मामले में नया मोड़, पिता ने जहर खिला हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्तियारपुर गांव में जहरीली शराब की आशंका से संदिग्ध अवस्था में दो युवकों की हुई मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक राहुल के पिता भिखारी सहनी ने चकमेहसी थाने में अपने पुत्र व उसके मित्र विक्रम की सोची समझी साजिश के तहत हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है।
इसमें खाने में जहरीला पदार्थ मिला कर खिलाने व हत्या करने का आरोप लगाया है। बुधवार को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के लिए दिये आवेदन पर मृतक विक्रम के पिता रामस्वार्थ साह ने भी हस्ताक्षर किया है। आवेदन में मृतक के मित्र हजपुरवा पंचायत के वार्ड 7 निवासी गणेश पासवान के पुत्र श्याम कुमार उर्फ ढनढन और अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।
आवेदन में कहा गया है कि मृतक राहुल व विक्रम बीते 14 अगस्त को शाम सात बजे घर से निकले थे। जिसके बाद रात करीब 10 बजे लौटे। घर पहुंचते ही दोनों को उल्टियां होने के साथ तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद दोनो ने अपने परिजनों को मलंग स्थान मटियारा के समीप स्थित आम बागान में मित्र श्याम के साथ खाने पीने की बात बताई।
उसके बाद परिजनों ने दोनों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया। लेकिन स्थिति बिगड़ने पर राहुल को निजी क्लीनिक समस्तीपुर में व विक्रम को सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी। आवेदन में मृतक के राहुल के पिता ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत खाने पीने के सामान में जहरीला पदार्थ मिलाकर दोनों युवक की हत्या की गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष चंद्रकिशोर टुडू ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है।
वीडियो…