कल्याणपुर में CSP संचालक को गोली मारकर रूपयों से भरा बैग लूटा, निजी क्लीनिक में इलाज जारी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जितवरिया पंचायत के लक्षरामपुर कब्रिस्तान में के समीप शुक्रवार शाम बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसके बाद रुपए वाला बैग लूट लिया। सीएसपी संचालक के बेहोश होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बैग में कितनी राशि थी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश टारा चौक की ओर भाग निकले।
सीएसपी संचालक की पहचान चकमेहसी थाने के सोरमार पंचायत के जगदीश पारण गांव निवासी रघुनाथ साह के पुत्र दिनेश साह उर्फ मंटून साह (28) के रूप में हुई। लोगों ने बताया कि उक्त सीएसपी संचालक शुक्रवार शाम छह बजे के बाद बैंक से रुपए निकासी कर अपनी बाइक से रुपए लेकर घर लौट रहा था। उसी दौरान लक्षरामपुर कब्रिस्तान के समीप पहुंचने के बाद बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया।
सभी बदमाश अपना चेहरा ढंके हुए थे। बदमाशों ने रुपए वाला बैग छीनने का प्रयास किया जिसका विरोध करने पर सीएसपी संचालक पर बदमाशों ने गोली चला दी। एक गोली उसकी पीठ और दूसरी गोली कांख में लगी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गया। उसके बाद सभी बदमाश रुपए वाला बैग लेकर पुन: टारा चौक की ओर भाग निकले।
इधर, गोली चलने की आवाज सुन पहुंचे स्थानीय लोगों ने जख्मी सीएसपी संचालक को इलाज के लिए मधुरापुर स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर में एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया। जहां खबर लिखे जाने तक वह बेहोशी की अवस्था में था। उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई। इस मामले में थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है