National

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के नए ट्रैक पर 132 किमी की स्पीड से दौड़ी ट्रायल ट्रेन, आज से सभी ट्रेनें चलेंगी

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर- थलवारा के बीच बुधवार को पूर्व उत्तर क्षेत्र के सीआरएस शुभमोय दत्ता ने नये रेलवे ट्रैक व रेलवे पुलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 132 किलोमीटर की स्पीड से ट्रायल ट्रेन चलायी। स्पीड ट्रायल सफल रहा। देर शाम सीआरएस ने नये रेलवे पुल व ट्रैक से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की अनुमती दे दी। इसके बाद रात करीब आठ बजे दरभंगा व समस्तीपुर की ओर से स्वतंत्रता सेनानी पहली ट्रेन चलाई गई। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार से सभी ट्रेन अपने नीयत समय व रुट से चलेगी।

अब इस खंड को बाढ से मुक्ति मिल गई है। अब बाढ़ के दौरान ट्रेनों का परिचालन बंद नहीं होगा। इस खंड के किलोमीटर 15 से 26 तक रेलवे ट्रैक की ऊंचाई 10-12 फीट तक बढाई गई है। वहीं पुराने पुल के स्थान पर बने नये पुलों की ऊंचाई भी 10-12 फीट तक बढाई गई है। खास कर पुल नंबर 16 व 17 पर एक-एक महीने तक पानी चढ़ा रहता था।

निरीक्षण का कार्य दो चरणों में पूरा हुआ। पहले चरण में सीआरएस के अलावा मुख्य अभियंता, डीआरएम आलोक अग्रवाल, सीनियर डीईएन को ऑडिनेशन आरएन झा ने मोटर ट्रॉली से किशनपुर की ओर से रेलवे ट्रैक व रेलवे पुलों पर रुक-रुक कर जांच की। इस दौरान उन्होंने इस खंड के कई रेलवे गुमटी पर भी रूक कर जायजा लिया।

नए रेलवे पुल से परिचालन शुरू होने पर दूर हो जाएगी बाढ़ की समस्या :

समस्तीपुर-दरभंगा खंड का किशनपुर से थलवारा का इलाका बाढ़ को लेकर अतिसंवेदनशील है। इन दोनों स्टेशन के बीच पांच बड़े-बड़े पुल हैं। जो आजादी से पूर्व के बने हुए है। पुल की उंचाई नदी के तल से कम होने के कारण बाढ़ के दौरान रेलवे पुल पर पानी चढ़ जाता था। इससे इस खंड पर ट्रेन सेवा बंद करनी होती थी। नये पुल पुराने पुल से करीब 10-12 फीट ऊंचा बनाया गया है। इससे अब बाढ़ के दौरान रेलवे पुल पर पानी चढ़ने की समस्या दूर हो जाएगी। फलस्वरूप बाढ़ के दौरान रेलसेवा बाधित नहीं होगी।

पुराना रेलवे लाइन हटाने के बाद ट्रैक की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी :

नये ट्रैक व रेलवे पुल से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद किशनपुर के किलोमीटर 15 से लेकर थलवारा के किलोमीटर 26 तक पुराने रेलवे ट्रैक को हटा दिया जाएगा। पुराना रेलवे लाइन हटाने के बाद ट्रैक की ऊंचाई बढाई जाएगी। ताकि वह नये ट्रैक के समानांतर हो जाए। चुकी यह इलाका बाढ़ को लेकर संवेदनशील है। आजादी से पूर्व बने पुल नंबर 14, 15, 15 ए , 16 व 17 के स्थान पर अभी नया पुल बना है।

जिस पर नये रेलवे लाइन को कनेक्ट किया गया है। अब पुराने पुलों के स्थान पर नया पुल भी बनाया जाएगा। ताकि दोहरीकरण के दौरान उसे अप लाइन बनाया जा सके। पांच नये पुलों के निर्माण पर करीब सवा सौ करोड़ रुपए खर्च होगा। नया पुल अगले तीन से चार सालों में बना लिया जाएगा।

एनआई वर्क के कारण रद्द ट्रेनें आज से चलेंगी :

​​​​​​​समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर, रामभद्रपुर, हायाघाट व थलवारा स्टेशन पर एनआई वर्क के कारण रद्द की गई एक्सप्रेस व सवारी गाड़ी गुरुवार से अपने नीयत समय व रूट पर चलेगी। डीआरएम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एनआई कार्य पूरा कर लिया गया है। सभी ट्रेनें अब समान्य रूप से चलेंगी।

Avinash Roy

Recent Posts

`छोटी बेटी…`, रोहिणी आचार्य को लेकर BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी की बात राजनेताओं को तो सुननी ही चाहिए

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…

6 घंटे ago

मुझे जोकर, गंवार कहा… अब तक सामंती ताकतों से लड़ रहा; आरएसएस-बीजेपी पर बरसे लालू यादव

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…

7 घंटे ago

चौथी क्लास के छात्रा की स्कूल में बेरहमी से पिटाई; मां ने शिक्षक, प्रिंसिपल व मैनेजर के खिलाफ थाने में दर्ज कराया FIR

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…

8 घंटे ago

समस्तीपुर डबल म’र्डर मामले में FIR हुई दर्ज, CCTV में कैद हुए एक ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश शू’टर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…

9 घंटे ago

TRAI का बड़ा एक्शन, Jio, Airtel, Vi, BSNL पर जुर्माना, स्पैम कॉल रोकने में नाकामी पर मिली इतने करोड़ जुर्माने की सजा

सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…

12 घंटे ago

पूर्व मंत्री डॉ. नागेन्द्र झा की पुण्यतिथि पर समस्तीपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…

12 घंटे ago