समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण तीन एक्सप्रेस ट्रेन समेत 9 जोड़ी ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड के किशनपुर-रामभद्रपुर-हायाघाट- थलवाड़ा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण तीन एक्सप्रेस ट्रेन समेत 6 पैसेंजर ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द किया गया है। जबकि 9 ट्रेनों का रूट बदला गया वहीं 18 ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट किया गया है।
डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन संख्या 15553/54 जयनगर -भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस 23 अगस्त को रद्द रहेगी। जबकि 15283/84 जयनगर -मनिहारी जानकी एक्सप्रेस 24 अगस्त को रद्द रहेगी। इसके अलावा 55549/50 जयनगर -पाटलिपुत्रा इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 अगस्त को नहीं चलेगी।
डीआरएम ने बताया कि इसके अलावा 05589/90 समस्तीपुर दरभंगा -समस्तीपुर 23 व 24 अगस्त को रद्द रहेगी। 05513/14 समस्तीपुर -जयनगर समस्तीपुर सवारी गाड़ी 23-24 अगस्त, 05536/35 समस्तीपुर जयनगर सवारी गाड़ी 24 व 25 अगस्त, 05525/26 समस्तीपुर -रक्सौल समस्तीपुर सवारी गाड़ी 24 व 25 अगस्त, 05595/96 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी 05593/94 समस्तीपुर -जयनगर सवारी गाड़ी 24 अगस्त को रद्द रहेगी।
डीआरएम ने बताया कि इसके अलावा 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 015234 दरभंगा- कोलकाता, 015559 दरभंगा -अलीपुरद्वार, 12570 दरभंगा -नई दिल्ली समेत नौ ट्रेनों को भाया दरभंगा -सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर के रास्ते 24 अगस्त को चलाई जाएगी। डीआरएम ने बताया कि इसके अलावा 18 अन्य ट्रेनों को शाॅट टर्मिनेट किया गया है।