समस्तीपुर :- समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड के किशनपुर-रामभद्रपुर-हायाघाट- थलवाड़ा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण तीन एक्सप्रेस ट्रेन समेत 6 पैसेंजर ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द किया गया है। जबकि 9 ट्रेनों का रूट बदला गया वहीं 18 ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट किया गया है।
डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन संख्या 15553/54 जयनगर -भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस 23 अगस्त को रद्द रहेगी। जबकि 15283/84 जयनगर -मनिहारी जानकी एक्सप्रेस 24 अगस्त को रद्द रहेगी। इसके अलावा 55549/50 जयनगर -पाटलिपुत्रा इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 अगस्त को नहीं चलेगी।
डीआरएम ने बताया कि इसके अलावा 05589/90 समस्तीपुर दरभंगा -समस्तीपुर 23 व 24 अगस्त को रद्द रहेगी। 05513/14 समस्तीपुर -जयनगर समस्तीपुर सवारी गाड़ी 23-24 अगस्त, 05536/35 समस्तीपुर जयनगर सवारी गाड़ी 24 व 25 अगस्त, 05525/26 समस्तीपुर -रक्सौल समस्तीपुर सवारी गाड़ी 24 व 25 अगस्त, 05595/96 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी 05593/94 समस्तीपुर -जयनगर सवारी गाड़ी 24 अगस्त को रद्द रहेगी।
डीआरएम ने बताया कि इसके अलावा 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 015234 दरभंगा- कोलकाता, 015559 दरभंगा -अलीपुरद्वार, 12570 दरभंगा -नई दिल्ली समेत नौ ट्रेनों को भाया दरभंगा -सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर के रास्ते 24 अगस्त को चलाई जाएगी। डीआरएम ने बताया कि इसके अलावा 18 अन्य ट्रेनों को शाॅट टर्मिनेट किया गया है।
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…
बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…
अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…
बिहार के बेगूसराय में इन दिनों न्यायाधीश मंजूश्री की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…