डॉक्टरों की लापरवाही को DM ने गंभीरता से लिया, नौ पीएचसी प्रभारी समेत व 13 डॉक्टरों से जवाब तलब
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में टेली मेडिसीन एप पर परामर्श देने में डॉक्टरों की लापरवाही को डीएम योगेन्द्र सिंह ने गंभीरतासे लिया है। उन्होंने नौ पीएचसी प्रभारी एवं 13 मेडिकल अफसरों से जवाब तलब किया है। इसमें ताजपुर, विभूतिपुर, मोहीउद्दीननगर, पटोरी, कल्याणपुर, मोहनपुर, हसनपुर, समस्तीपुर एवं सिंघिया पीएचसी के प्रभारी शामिल हैं। इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि 13 जुलाई को सीएस की अध्यक्षता में मासिक बैठक में ई संजीवनी टेलीकम्युनिकेशन में इन स्वास्थ्य संस्थानों से अधिकृत किए गए डॉक्टरों की उपलब्धि काफी कम पायी गयी।
इन डॉक्टरों ने जून महीने में सौ मरीजों का भी टेलीकम्युनिकेशन नहीं किया है। जो लापरवाही प्रतीत होता है। साथ ही यह भी प्रतीत होता है कि संबंधित पीएचसी प्रभारियों इस कार्यक्रम का अनुश्रवण भी नहीं कर रहे हैं। डीएम ने उक्त नौ पीएचसी प्रभारी से जवाब तलब करते हुए पूछा है कि आखिर क्यों नहीं इस कार्यक्रम का अनुश्रवण आपके स्तर से किया जा रहा है।
13 डॉक्टरों से भी मांगा गया जवाब:
टेली मेडिसीन सुविधा में बेहतर कार्य नहीं करने के मामले में ताजपुर के डॉ. दिक्षा भारती व डॉ. जाहिन फातिमा, विभूतिपुर के डॉ. कुमारी करिश्मा व डॉ. आर्या, मोहीउद्दीननगर के डॉ. पल्लवी कुमारी, पटोरी के डॉ. अमरेश कुमार, कल्याणपुर के डॉ. रागहीब अंसारी व डॉ. प्रज्ञा प्राची, मोहनपुर के डॉ. अमित कुमार वर्मा, हसनपुर के डॉ. प्रियंका कुमारी, समस्तीपुर के डॉ. रुची कुमारी व डॉ. विकास एवं सिंघिया के डॉ. प्रियंका प्रियदर्शनी से भी जवाब मांगा गया है।