समस्तीपुर: रात के अंधेरे में स्कार्पियो से आए चोर और उठा ले गए चार बकरी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरा गांव के पास दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ के स्टेट हाईवे के दो घरों से चार बकरियां चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर गृह स्वामी का बताना है कि बुधवार की देर रात स्कार्पियो सवार सड़क किनारे घर के पास पहुंच कर स्कॉर्पियो खड़ा कर दिया।
इसके बाद बारी-बारी से दो घरों से चार बकरियां स्कॉर्पियो पर रखने का प्रयास कर रहे थे। गृह स्वामी की नींद खुली व आहट को भापते हुए चोरों ने बकरी के साथ मौके से फरार हो गए। मामले में रामपुरा गांव निवासी पवित्र महतो की दो बकरियां व रामबाबू महतो की दो बकरियां चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है। हालांकि इससे संबंधित आवेदन थाना द्वारा प्राप्त होने की बात कही गई है।