समस्तीपुर में अगले चार दिनों तक लोगों को परेशान करेगी गर्मी, बढ़ने लगा है तापमान, फिलहाल बारिश की भी संभावना नहीं
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में बीते पांच दिनों से तापमान के गिरने का सिलसिला सोमवार को थम गया। आकाश में छाए रहने वाले मध्यम बादल के हल्के होने के बीच तेज धूप से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी। वहीं आगामी चार दिनों तक गर्मी से परेशानी बने रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना नहीं बताई जा रही है। इस बीच आकाश में हल्के बादल छाए रहेंगे। जबकि मौसम शुष्क बना रहेगा। बताया गया कि बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान एक डिग्री से अधिक बढ़ गया। वहीं सोमवार यह सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहकर 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि इसी बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग एक डिग्री कम रहते हुए 25 डिग्री रिकार्ड किया गया।
वहीं सोमवार को हवा का रूख भी पुरवा से दक्षिण-पूर्वी होने से लोगों को इससे कम राहत महसूस हुई। बताया गया कि आगे भी हवा का रूख यही बरकरार रह सकता है। वैज्ञानिकों ने मौसम के अनुकूल दुधारू मवेशी के बाड़े को सूखा रखने व सभी पशुओं को उचित कृमिनाशक दवा पिलाने की सलाह दी है। साथ ही पशुओं को मुहपका व गलघोंटू रोगों का टीका दिलाने का आह्वान किया गया है।
उत्तर बिहार के जिलों में आगामी दिनों में बारिश होने की खास संभावना नहीं है। वहीं आकाश में हल्के बादल रहेंगे व मौसम शुष्क बना रहेगा। तापमान बढ़ने से गर्मी व उमस परेशान कर सकती है। पुरवा हवा क रूख में परिवर्तन आएगा। किसान मवेशियों का सलाह के अनुरूप ख्याल रखें। समयानुकूल व सलाह से कृषि कार्य करें।
-डॉ. अब्दुस सत्तार, मौसम वैज्ञानिक, डीआरपीसीएयू, पूसा