समस्तीपुर में रविवार से लापता राजमिस्त्री का शव आज चिमनी के गड्ढे से मिला, कान और गर्दन के पास जख्म के निशान
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हांसा गांव में सोमवार की सुबह एक चिमनी के गड्ढे में राजमिस्त्री का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान शंकरदेव पासवान के रूप में की गई है। शंकरदेव पासवान का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शंकरदेव इसी गांव का रहने वाला बताया गया है जो रविवार दोपहर से लापता था।
घटना की सूचना मिलते ही वारिसनगर पुलिस शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। शंकरदेव पासवान के घर वालों का कहना है कि वह रविवार दोपहर करीब 2 बजे घर से निकला था कि वह कुछ देर में लौट आएगा। लेकिन वह रात भर नहीं लौटा।
घरवाले आस-पास उसकी खोज कर रहे थे। उसका मोबाइल भी बंद मिल रहा था। लेकिन परिवार वालों को कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह चिमनी के गड्ढे की ओर शौच करने गए लोगों ने शंकर का शव पानी में उपलाता हुआ देखकर शोर मचाया। जिसके बाद जुटे लोगों ने शव को बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक के कान और गर्दन के पास काफी मात्रा में रक्त बह रहा था जिससे आशंका जताई जा रही है कि शंकर की हत्या कर उसके शव को पानी में फेंका गया है। वारिसनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। अभी परिवार वालों ने आवेदन नहीं दिया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।