मोहिउद्दीननगर और मोहनपुर में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, मुख्यालय से संपर्क टूटने के बाद पलायन करने पर मजबूर हुए लोग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर में गंगा व बाया नदी के जलस्तर में वृद्धि लगातार छठवें दिन भी जारी है। इस कारण मोहिउद्दीननगर क्षेत्र के 10 गांवों से ज्यादा बाढ़ का पानी ने चारों ओर से घेर लिया। यहां अभी तक सरकारी स्तर पर कॊई व्यवस्था नहीं किया गया है। लोग जान जोखिम में डालकर फोम का नाव बनाकर आते जाते हैं। 12 से अधिक सड़कों पर गंगा नदी का पानी चढ़ जाने से कई गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया है।
12 से अधिक स्कूलों के परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से पठन पाठन की समस्या उत्पन्न हो गई है। अधिकारियों की टीम ने डीसीएलआर संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का जायजा लिया। सीओ प्रमोद कुमार रंजन ने बताया कि आठ जगहों पर नाव की व्यवस्था की गई है। जो आज से परिचालन शुरु हो जाएगा।
इसमें ग्वालगढ़, उदापार, अदलपुर, नारायणपुर, बाबा पट्टी, डमरुआ स्थान, बदिया तथा दुबहा शामिल हैं। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय कैंप सरारी के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर मंगलवार को 12.00 दोपहर में 47.30 मीटर है, जो खतरे का निशान 45.50 मीटर से 1.80 मीटर उपर है। प्रवृति जलस्तर के बढने की है । इस स्थल पर एच एफ एल 48.50 मीटर है। एच एफ एल से गंगा नदी का जलस्तर अभी 1.20 मीटर नीचे है।