समस्तीपुर: गैस वेंडर की गोली मारकर हुई हत्या मामले का खुलासा, तीन गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- पुलिस ने बीते 30 जुलाई को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हुई गैस वेंडर की गोली मारकर हुई हत्या मामले का गुरुवार को उद्भेदन कर दिया गया। इसकी जानकारी समस्तीपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी एसएच फकरी ने दी।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों सरायरंजन और ताजपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट और रंगदारी की घटना एवं मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में बीते 30 जुलाई को को हुई गैस वेंडर की गोली मारकर हत्या के उद्भेदन तथा इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में 3 अगस्त को एसआईटी को गुप्त सूचना मिली कि हत्या, लूट एवं रंगदारी के कई कांड में सिलेक्ट अपराध कर्मी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुंडवा से गंगापुर की ओर आ रहे हैं।
प्राप्त सूचना के आधार पर एसआईटी के द्वारा गंगापुर चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान किया जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध पुलिस को वाहन चेकिंग अभियान चलाते देख भागने का प्रयास करने लगे। जिसे एसआईटी के द्वारा तत्परता के साथ दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक गोली तथा 7 मोबाइल, दो लैपटॉप एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
बताया गया कि बरामद किए गए मोबाइलों में दो मोबाइल लूटा हुआ था और दो मोबाइल रंगदारी की मांग में प्रयोग किया जाता था। पुलिस के अनुसार विस्तृत पूछताछ में गिरफ्तार अपराध कर्मियों ने मुसरीघरारी, सरायरंजन और ताजपुर थाने में दर्ज कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
गिरफ्तार अपराध कर्मियों की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा निवासी छोटेलाल शर्मा के पुत्र देवेंद्र कुमार शर्मा उर्फ ननकी और नरघोघी टोला खरबन निवासी सुदिष्ट चौरसिया के पुत्र आलोक कुमार एवं मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा रायटोली निवासी राम शकल राय के पुत्र अजीत कुमार उर्फ सन्नी के रूप में हुई है। एसआईटी में सदर डीएसपी एसएच फकरी, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, सरायरंजन थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल, ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, बंगरा एनएच थानाध्यक्ष संजीव कुमार तथा सरायरंजन और मुसरीघरारी एवं डीईआईयू समस्तीपुर पुलिस बल के जवान शामिल थे।