मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ रंगदारी की मांग करने वाला युवक गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम हरपुर एलौथ गांव में तालाब के निकट एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया है की गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक की कमर से एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया।
युवक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्मिरा निवासी राजीव कुमार के रूप में की गई है। बताते चले कि गिरफ्तार युवक ने गांव के एक शिक्षक से रंगदारी की भी मांग की थी। जिसका मामला सरायरंजन थाना में दर्ज है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि उक्त युवक को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।