समस्तीपुर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद डिप्रेशन में है BJP
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के बीच शुरू हुई जुबानी जंग जारी है. इस कड़ी में अब जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. कुशवाहा ने कहा कि बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अवसादग्रस्त है, और उसके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी महागठबंधन सरकार पर अर्नगल आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने में लगे हैं.
मंगलवार को समस्तीपुर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी के नेता अवसादग्रस्त हो गए हैं. यही वजह है कि बीजेपी के नेता नीतीश सरकार पर अनर्गल आराेप लगा रहे हैं और लोगों को गुमराह करने में लगे हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बिहार के बाद केंद्र की सत्ता से भी बेदखल होगी.
जेडीयू के नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब बिहार में एनडीए की सरकार थी तब बीजेपी को यहां जंगलराज नहीं दिख रहा था, लेकिन अब महागठबंधन की सरकार बनते ही उन्हें जंगलराज दिखने लगा है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बिहार में नहीं घुसने देने जैसी कोई बात नहीं हुई है.
बता दें कि बीते नौ अगस्त को जेडीयू ने एनडीए से नाता तोड़ लिया था और नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी है. महागठबंधन सरकार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) समेत सात दलों का समर्थन प्राप्त है. बिहार विधानसभा में सत्ताधारी महागठबंधन के सदस्यों की संख्या 164 है.