समस्तीपुर पटेल मैदान में चल रहे जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेजबान समस्तीपुर और पटना का रहा पहले दिन दबदबा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के पटेल मैदान इंडोर स्टेडियम में चल रहे बिहार स्टेट जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन नॉकआउट राउंड में रविवार को मेजबान समस्तीपुर एवं पटना के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। पहले सत्र में मेजबान समस्तीपुर के हर्ष राज ने बेतिया के अतुल राज को 21-17 व 21-14 से एवं आशुतोष कुमार सिंह ने बक्सर के विराट कुमार को 21-10, 21-01 से हराया।
जबकि दूसरे सत्र में समस्तीपुर के ऋषव राज ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने से उच्च वरीयता प्राप्त नवादा के आर्यन राज को 21-18, 13-21 एंव 21-19 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
इससे पूर्व पटना के रणवीर सिंह ने गया के संकल्प गुप्ता को 21-09, 21-15 से एवं आदित्य कुमार ने जमुई के कार्तिक को 21-12, 21-13 से एवं पटना के मुकुल वर्मा ने पूर्णिया के अनुज राज को करें मुकाबले में 18-21, 21-10 एवं 21-14 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
इसी तरह सहरसा के अनूप रंजन ने वैशाली के श्रीवर्धन को, जहानाबाद के प्रियांशु सिंह ने पूर्णिया के अनिमेष शाह को, खगड़िया के कुमार सुप्रशांत ने दरभंगा के हर्ष मणी को, मुजफ्फरपुर के अमृतराज ने सहरसा के संपूर्ण कुमार को हराकर प्रतियोगिता के अगले राउंड में जगह बनायी। मैचों का संचालन चीफ रेफरी मधुबनी की रिषन कुमारी एवं सुभाष कुमार, गया के आदित्य सिन्हा, पूर्णिया के एजाज अहमद और पटना के सुशांत शेखर ने किया। इससे पूर्व समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।