पटोरी बाजार में ATM से अज्ञात बदमाशों ने राशि लूटने का किया प्रयास, नेपाली चौकीदार की सूझबूझ से टली वारदात
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पटोरी बाजार सोमवारी हाट के निकट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गेट्स स्लिम शाखा परिसर में अवस्थित एटीएम से अज्ञात बदमाशों ने राशि लूटने का प्रयास किया। जिसे एक नेपाली चौकीदार ने अपनी अपनी सूझबूझ से विफल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात लगभग दो बजे दो बदमाशों के द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की चकसलेम शाखा के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था। जिसे स्थानीय व्यवसायियों के द्वारा तैनात किए गए एक नेपाली चौकीदार के द्वारा शोर मचाने पर दोनों बदमाश भाग खड़े हुए और एटीएम की राशि लुटने से बच गई। इसके बाद नेपाली चौकीदार के द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, दारोगा अनिल शर्मा, एसआई छोटे पासवान, लालकृष्ण यादव, पीटीसी दीपक कुमार वहां पहुंचे एयर घटना की तहकीकात की और घटना की जानकारी बैंक के एक कर्मी को दी गई। जिसके बाद बैंक कर्मी ने आकर एटीएम के गेट को तत्काल लॉक कर दिया। थानाध्यक्ष के निर्देश पर जांच प्रक्रिया पूरी होने तक एटीएम के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंक में मौजूद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा तथा अपराधियों की पहचान कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।