समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के वैनी ओपी थाना क्षेत्र के मुजौना गांव में बारिश की वजह से एक दीवार गिरने से तीन बच्चे समेत चार लोग दबकर बुरी तरह घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। दो बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया है की वकील पासवान की पत्नी सुनीता देवी अपने तीन बच्चों शिवानी कुमारी (5 वर्ष) प्रियांशु कुमार (4 वर्ष) और शिवांगी (डेढ़ वर्ष) के साथ घर में सोई हुई थी। जिले में लगातार हो रहे बारिश की वजह से अचानक घर की दीवार चारों के शरीर ऊपर आ गिरी। सभी दीवार के अंदर दब गए। सुनीता देवी ने जब हल्ला किया तो आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे।
सबने सुनीता देवी और उनके बच्चों को जख्मी हालत में निकालकर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने तीनों बच्चों को पीकू वार्ड में भर्ती कराकर इलाज शुरू किया। दो बच्चे प्रियांशु कुमार और शिवांगी की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है। सुनीता देवी का सिटी स्कैन कराया गया है जिसका इलाज सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में किया जा रहा है। परिजन जख्मी बच्चों को इलाज के लिए डीएमसीएच लेकर गए हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटेल नगर स्थित आसरा…
लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- खुदीराम बोस पूसा रोड रेलवे स्टेशन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…