गंडक कॉलोनी में रेलवे क्वार्टर का छत गिरने से अफरा-तफरी का माहौल, बाल-बाल बचे रेलवे कर्मी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- रेलवे मुख्यालय स्थित रेलवे गंडक कॉलोनी में सोमवार देर शाम एक रेलवे क्वार्टर का छत गिर पड़ा हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मकान गिरने के बाद रेलवे कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पूरे मामले की जानकारी रेलवे कर्मियों ने इंजीनियरिंग विभाग व डीआरएम को दी है।
बताया गया है कि देर शाम रेलवे गंडक कॉलोनी का क्वार्टर नंबर 668 सी का ऊपरी छत अचानक गिर पड़ा। जो निचले मकान की बालकोनी को नुकसान पहुंचाया। मकान गिरने से हुई तेज आवाज के कारण आसपास के लोग रेलवे क्वार्टर से बाहर आ गए। हालांकि जिस समय यह घटना हुई उस समय रेलवे के सीएनडब्लू संजय साहनी परिवार के साथ कमरे में ही थे। हालांकि इस घटना में उनका पूरा परिवार बाल-बाल बच गया।
बताया गया कि रेलवे गंडक कॉलोनी वर्षों पुराना है और रेलवे क्वार्टर काफी जर्जर हो चुका है रेलवे कर्मियों द्वारा जर्जर मकानों की मरम्मत के लिए रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग से शिकायत भी की गई है लेकिन इस पर उचित कार्यवाही नहीं की गई। यूनियन के नेताओं ने इसे गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।