समस्तीपुर : सड़क हादसा में महिला समेत तीन लोगों की मौत, एक घायल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिले के अलग-अलग तीन स्थानों पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रुप से घायल हो गया। दरअसल पहला मामला खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर चौक के समीप का है जहां ट्रक के ठोकर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं उसी बाइक पर बैठे एक अन्य व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया गया है की दोनों साला-बहनोई थे। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी लाल बहादुर राम के पुत्र रवि कुमार (30) के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार रवि राम अपने बहनोई अनिल कुमार के साथ ससुराल से देर रात पूजा में शामिल होकर वापस समस्तीपुर अपने घर लौट रहा था। इसी बीच इलमासनगर चौक के पास अज्ञात ट्रक की ठोकर से रवि की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं बहनोई अनिल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी का इलाज शहर के ही एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।
दूसरा मामला रोसड़ा थाना क्षेत्र का है जहां बाइक पर सवार एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि तीन छोटे-छोटे बच्चे व पति के साथ बाइक पर सवार होकर महिला अपने ससुराल बिथान से मायके खानपुर जा रही थी। इसी दौरान रोसड़ा थाना के मुरादपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान मजीदा खातून के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं एक और घटना पटोरी थाना क्षेत्र के हेतनपुर गांव स्थित महनार-मोहिउद्दीनगर मार्ग की है जहां बुधवार रात अज्ञात वाहन की ठोकर से ग्रामीण 75 वर्षीय लखींन्द्र प्रसाद साह की हादसे में मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई, जब लखींद्र अपने दरवाजे पर टहल रहे थे। इस क्रम में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंची। सदर अस्पताल में शव का अंत्यरीक्षण कराया जा रहा है।