समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में कार्यरत शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नागमणि राज ने गुरुवार को इमरजेंसी के नोडल अफसर के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार को सौंपा है।
दूसरी ओर ओपीडी के नोडल अफसर ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सैयद मेराज के भी नोडल अफसर के पद छोड़े जाने की चर्चा है। हालांकि डॉ. मेराज ने फिलहाल कोई पत्र किसी को नहीं दिया है। इसको लेकर दिनभर सदर अस्पताल में डॉक्टरों में चर्चा का बाजार गर्म रहा।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने बताया कि डॉ नागमणि का नोडल अफसर का पद छोड़ने संबंधित पत्र मिला है। अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। इस पर विचार किया जाएगा। इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। इमरजेंसी नोडल ऑफसर के पद छोड़े जाने की सूचना सीएस को भी दी जा रही है।
बता दें कि सदर अस्पताल में पिछले कई महीने से इमरजेंसी वार्ड के संचालन में आ रही परेशानी को देखते हुए डॉ नागमणि ने नोडल अफसर के पद से इस्तीफा दिया है। सूत्रों की माने तो इमरजेंसी ड्यूटी को लेकर आए दिन कुछ डॉक्टरों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिसके कारण मरीजों को कई प्रकार की समस्याएं झेलनी पड़ती है।
इसके बाद संबंधित डॉक्टरों को बार-बार हिदायत भी दी जाती है, बावजूद भी समय पर ड्यूटी में नहीं आने एवं उनके निर्देशों का अनुपालन समुचित ढंग से नहीं किए जाने से क्षुब्ध होकर डॉ नागमणि ने नोडल अफसर के पद से इस्तीफा दिया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिहार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े गुकेश डी ने 2024 फिडे विश्व चैम्पियनशिप का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :-
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर के रहने वाले स्टार क्रिकेटर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं लघु उद्यमी…
तेज प्रताप यादव 2025 में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके…