समस्तीपुर: हथकड़ी से हाथ निकालकर पुलिस अभिरक्षा से शराब तस्कर फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में एक शराब तस्कर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर निवासी नथुनी पासवान के पुत्र राजू कुमार को बीते शाम चकमेहसी थाना की पुलिस ने शराब के साथ पकड़कर थाना लाई थी। जहाँ मामला दर्ज करते हुए बुधवार को जेल भेजने से पहले मेडिकल जाँच के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया।
इस दौरान वह पुलिस को चकमा देते हुए हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया। वहीं आरोपी के पुलिस अभिरक्षा से भागने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फरार आरोपी राजू कुमार के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि बहुत दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी।