विभूतिपुर में ‘आपका बुक बैंक सह निःशुल्क पाठशाला’ ने निकाला भव्य तिरंगा यात्रा, झांकी रहा आकर्षण का केंद्र
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर प्रखंड स्थित ‘आपका बुक बैंक सह निःशुल्क पाठशाला’ ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर 150 फिट लंबा तिरंगा यात्रा निकाला साथ ही विभिन्न झांकी को प्रदर्शित किया। झांकी बुक बैंक से निकलकर बड़ी दुर्गा स्थान तक गयी। जिसमें दिल्ली का इंडिया गेट, मिसाइल अग्नि-III, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में प्रयोग हुए आर्मी टैंकर, रडार को बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस झांकी को भव्य बनाया गया।
इस दौरान ‘आपका बुक बैंक सह निःशुल्क पाठशाला’ के संस्थापक पांडव कुमार राय ने कहा है कि पुरे प्रखंड क्षेत्र में लगभग शिक्षण संस्थानों को आमंत्रित किया गया था। झांकी में ‘पढ़ेगा बिहार – बढ़ेगा बिहार’ पर शानदार झांकी प्रस्तुत की गयी। वहीं ‘खोल दे पंख फिर देख उड़ान मेरी’ के तहत महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करते हुए थल सेना, जल सेना, वायु सेना, छात्र व शिक्षक का रोल देश कि बेटियों के द्वारा निभाया जा रहा था।
वहीं मिसाइल अग्नि-3 का नेतृत्व भी देश की बेटियां कर रही थी। इंडिया गेट के प्रतिकात्मक पर भारत माता के साथ निःशुल्क पाठशाला की बेटियां तीन रंग से रंगे अपने हाथों में झंडे लहरा रही थी। साथ ही भारत माता, झांसी की रानी, भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु, महात्मा गांधी, बाबा साहब अंबेडकर, चंद्र शेखर आजाद, अशफाक उल्ला खान के रूप में छात्र-छात्राएं लोगों को आकर्षित कर रही थी।
झांकी को मुख्य कलाकार चंदन कुमार राय नेे अपनी टीम के साथ सजाया। मौके पर नरहन पंचायत समिति चांदनी देवी, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 39 जितेंद्र राम, गुंजन मिश्रा, पिंकू श्रीवास्तव, विपिन साहनी समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस दौरान पांडव कुमार राय, गुलशन कुमार, रजनीश, मंटू , सोनू , मोनू , अमन, कन्हैया शिवम, गोलू , प्रतिक, आदित्य, नितीश करण, विक्की, अभिजीत, पिंटू, विक्रम राजा, राकेश, शशि, सौरव, शशिरंजन पवन कुमार, कुंदन कुमार, विकास कुमार, शेखर सुमन पार्थ, रोहन, सोनू, संकित, रामसकल राय, रंजीत राय, साहेब, राकेश, प्रदीप, जाकिर सहित कई युवा व शिक्षक मौजूद रहे।