विभूतिपुर: गंगा स्नान करने जा रहे दंपति पर बदमाशों ने की फायरिंग, पति की मौत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में इन दिनों अपराध चरम पर है। आए दिन लूट, हत्या, गोली मारने, फायरिंग आदि घटनाएं लगातार हो रही है। ताजा मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र का है। जहां बेगूसराय के सिमरिया घाट गंगा स्नान करने जा रहे दंपति को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने गोली मार दी।
इस घटना में विभूतिपुर थाना के समर्था निवासी दिलीप राय गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। वहीं उनकी पत्नी इस घटना के बाद से बेहोश है। घटना सुबह लगभग साढ़े सात बजे की बतायी गयी है।
बताया जाता है कि दिलीप राय अपनी पत्नी के साथ बाइक से गंगा स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान पुरुषोतमपुर गांव के पास पहले से धात लगाए बदमाशों ने पीछे से गोली चला दी। जिस घटना में दिलीप राय जख्मी हो गए। जिनका इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया है लेकिन वहां इलाज के क्रम में दिलीप राय ने दम तोड़ दिया।
दिलीप राय विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर दक्षिणी पंचायत अंतर्गत समर्था वार्ड संख्या-10 के रहने वाले थे। बताया जाता है कि दिलीप राय के चार पुत्रियां और एक पुत्र है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते चलें कि समस्तीपुर जिले में इन दिनों अपराध चरम सीमा पर है। जिस पर अंकुश लगा पाने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रही है।