समस्तीपुर जिले में जहरीली शराब की खेप आने की आशंका पर अलर्ट, छापेमारी हुई तेज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में जहरीली शराब की खेप पहुंचने की सूचना पर उत्पाद विभाग अलर्ट हो गया है। शराब के धंधेबाजो व शराब की खेप पकड़ने के लिए जिले में उत्पाद विभाग की टीम गहन छापेमारी में जुटी हुई है। इसके साथ ही पियक्कड़ों को भी दबोच ने की कार्रवाई की जा रही है।
विदित हो कि पिछले दिनों समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र में 5 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। बताया जाता है कि एक पार्टी के दौरान कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद विभिन्न स्थानों पर इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि इस मामले में न तो परिजनों ने कहीं शिकायत की और ना ही पुलिस ने अपने स्तर पर किसी तरह की पहल की। लेकिन लोगों में चर्चा थी कि अवैध शराब पीने से ही सभी की मौत हुई है।
इसके अलावा पड़ोसी जिला वैशाली और छपरा में भी पिछले दिनों कई लोगों की मौत संदिग्ध स्थिति में हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब पीने के कारण ही इन स्थानों पर मौत हुई थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। इसको लेकर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है।
दलसिंहसराय छापेमारी का केंद्र बना हुआ है। जिससे उस इलाके के शराब के धंधे वालों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में शराब की खेप पहुंचने की कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो दलसिंहसराय क्षेत्र में हुई घटना होने से जहरीली शराब की खेप आने की आशंका को बल मिल रहा है। इसके कारण छापेमारी की गति तेज कर दी गई है।
बाइट :
इस संबंध में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि टीम लगातार छापेमारी कर रही है, इसमें उपलब्धि भी मिल रही है। शराब की बरामदगी के साथ-साथ धंधेबाजो की भी गिरफ्तारी हो रही है, साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर ग्रामीणों की मदद भी मिल रही है।