उमा पांडेय कॉलेज पूसा में 13 सूत्री मांगो को लेकर आइसा का प्रदर्शन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- आइसा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उमा पांडेय कॉलेज में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल छात्र कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्था दुरस्त करने, कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने आदि मांग कर रहे थे। इस दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता कमल कुमार ने की व संचालन इकाई सचिव तुषार कुमार ने किया।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि कैंपस में शैक्षणिक माहौल का घोर अभाव है। यहां छात्रहित में कई कदम उठाने की जरूरत है। कामर्स की पढ़ाई के लिए छात्रों को समस्तीपुर का सहारा लेना पड़ता है। कामर्स की पढ़ाई अगले सत्र से शुरू करने की मांग को लेकर आइसा का आंदोलन क्रमवार जारी रहेगा।
आइसा जिला सह-सचिव प्रीति कुमारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत का अभियान तो चलाते हैं लेकिन इस कॉलेज में छात्रों के लिए शौचालय तक की कोई व्यवस्था नहीं है जो कि बहुत ही निंदनीय बात है। अविलंब शौचालय का निर्माण कराया जाए।
आइसा जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने कहा की छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कॉमन रूम व्यवस्था करते हुए मैगजीन पेपर व आवश्यक सामग्री का व्यवस्था अभिलंब कराया जाए। आइसा पूर्व नेता गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि शैक्षणिक अराजकता समेत छात्रहित के अन्य मांगें एक महीने के अंदर पूरा नहीं की जाती है तो छात्रहित में छात्र संगठन आइसा अनिश्चितकालीन धरना/ प्रदर्शन चलाएगा।
मौके पर छात्रसंघ महाविद्यालय प्रतिनिधि पंकज कुमार, आइसा कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष अनिकेत कुमार आइसा कॉलेज इकाई सह सचिव अंजली कुमारी, शिवम सरोज, मुकुल यादव,सौरव यादव, शुभम यादव, सोनू कुमार, अमित कुमार, रंजन कुमार, विवेक कुमार, शांतनु कुमार, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार, प्रीति कुमारी, कोमल कुमारी, नैना कुमारी, रानी कुमारी, विनीता, नेहा, अनीशा, सोनी इत्यादि छात्र-छात्रा उपस्थित थे।