समस्तीपुर: बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक शख्स को जमकर पीटा, तलाशी लेने पर हांसिया, चाकू, बिस्कुट, ब्लेड व रस्सी बरामद
समस्तीपुर/रोसड़ा: देश में एक तरफ बच्चा चोर के खिलाफ लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिस कारण लोग बच्चा चोरी के शक में किसी भी अनजान व्यक्ति की पिटाई कर दे रहे हैं। इसी तरह का कुछ मामला समस्तीपुर जिले में भी सामने आया है। जहां बच्चा चोरी के शक में उग्र भीड़ ने एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी।
घटना जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्रा गांव के आईटीआई कॉलेज समीप का है। जानकारी मिलते ही रोसड़ा थाने की पुलिस पहुंच किसी तरह उस व्यक्ति को उग्र भीड़ से बचाकर थाने पर लाई तब जाकर उस शख्स की जान बची।
ग्रामीणों की माने तो गांव के खेत के पास एक बच्चा खेल रहा था। तभी उक्त कथित बच्चा चोर की नजर उस बच्चे पर पड़ी और बच्चे को बिस्कुट का प्रलोभन देकर अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया। तभी बच्चा चोर का शोर मचाते हुए अपने घर की ओर भाग पड़ा। बच्चा की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण जुट पड़े।
इसके बाद कथित चोर को पकड़ कर भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों द्वारा उक्त कथित चोर के पोटली की तलाशी लेने पर उसमें हांसिया, चाकू, बिस्कुट, ब्लेड मिली।
इस घटना की अफवाह से ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा है। कोई उसे बच्चा चोर कह रहा है तो कुछ लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति बच्चे का किडनी निकालने वाला चोर है। वहीं रोसड़ा थाना पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को अपने कब्जे में ले लिया हैं और जांच में जुट गई है।