समस्तीपुर: राजधानी एक्सप्रेस के बाद अब क्लोन एक्सप्रेस में नवजात का हुआ जन्म, नाम पड़ा बेबी क्लोन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस से समस्तीपुर आ रही गर्भवती महिला ने समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन में नवजात को जन्म दिया। ट्रेन में महिला को प्रसव वेदना शुरु होने पर रेल कर्मियों ने कंट्रोल को सूचना दी थी। जिसकेबाद समस्तीपुर रेल अस्पताल के डॉ. त्रिलोकी नाथ वर्मा, नर्स प्रीति व महिला आरपीएफ की मदद से ट्रेन में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। जिसके बाद डॉक्टर ने बच्ची का नाम बेबी क्लोन रखा।
प्रसव के बाद प्रसूता को रेल अस्पताल भेज दिया गया। जहां प्रसूता व बच्ची की जांच के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर के मो. शमशाद अपनी पत्नी शबाना खातून व अन्य परिजन के साथ ट्रेन संख्या 12578 नई दिल्ली दरभंगा क्लोज एक्सप्रेस के कोच संख्या बी वन से समस्तीपुर आ रहे थे।
ट्रेन जैसे ही मुजफ्फरपुर स्टेशन से खुली शबाना खातून को प्रसव वेदना शुरु हो गयी। इसके बाद ट्रेन में ऑन ड्यूटी आरपीएफ व टिकट जांच कर्मी ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। कंट्रोल की सूचना मिलते ही रेलवे अस्पताल के डॉ. त्रिलोकीनाथ वर्मा के नेतृत्व में मेडिकल टीम, आरपीएफ इंस्पेक्टर वेदप्रकाश वर्मा व महिला आरपीएफ कर्मी प्लेटफार्म पर पहुंच गए।
ट्रेन के पहुंचते ही डॉक्टर व महिला कर्मी उक्त कोच में गए और महिला की स्थिति देख मेडिकल टीम ने ट्रेन में ही प्रसव कराया। सुरक्षित प्रसव के बाद महिला को ट्रेन से नीचे उतारा गया और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया। ट्रेन में सभी सुविधा मिलने के बाद परिजनों ने रेल कर्मियों को धन्यवाद दिया। विदित हो कि सोमवार की रात भी राजधानी एक्सप्रेस में हाजीपुर की महिला यात्री ने चलती ट्रेन में बच्ची को जन्म दिया। जिसमें महिला यात्री एवं रेलवे कर्मियों ने सहयोग किया था।