समस्तीपुर :- आईआरसीटीसी ने बिहार के लोगों को लिए एक खास टूरिज्म प्लान लॉन्च किया है. इस पैकेज में बिहार के लोग बेहद कम पैसे में विदेश की हवाई यात्रा कर सकेंगे. वो भी बिना किसी झंझट के. अगर आप घूमने-फिरने के शौकिन है तो यह खबर आपके काम की है.
दरअसल, IRCTC ने यह प्लान केवल बिहार के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है. आईआरसीटीसी के प्लान के तहत सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों में घूमने के लिए अक्टूबर महीने में बिहार की राजधानी पटना से विशेष विमान उड़ान भरेगी. इसके अलावे नवंबर में बिहार से थाईलैंड के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी.
आईआसीटीसी के पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के डीजीएम जफर आजम खान समस्तीपुर में रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि सिंगापुर और मलेशिया की यात्रा अगले महीने की 13 तारीख से शुरु होगी. थाईलैंड की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी नवंबर में हवाई यात्रा शुरू करवाएगा. पैकेज के तहत यह यात्रा 8 दिन और 7 रातों के लिए होगी.
डीजीएम जफर आजम खान ने बताया कि कोरोना काल में लोगों ने यात्राएं करनी बंद कर दी थीं. अब सकार के प्रयासों से हुए वैक्सीनेशन के बाद कोरोना के मामलों में कमी आई है और अब इससे मरने वालों की संख्या में भी काफी मात्रा में गिरावट आई है. ऐसे में अब लोग हवाई यात्राओं पर विदेशों का सफर शुरू कर रहे हैं. बिहार में आईआरसीटीसी ने लोगों को विदेशी टूर पर भेजने के लिए एक कम खर्च में विदेशी यात्राओं का ऑफर दिया है.
आईआसीटीसी के मुताबिक यात्रा की बुकिंग करवाने वाले यात्री को हवाई जहाज की टिकट के साथ सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच और रात का डिनर मिलेगा. इसके अलावा उन्हें रहने के लिए होटल भी दिया जाएगा. कुल मिलाकर इन सबके लिए यात्री को 1 लाख 7 हजार रुपये भुगतान करने होंगे. वहीं, थाईलैंड जाने के लिए शुरु हो रही 11 नवंबर की यात्रा 6 दिन और 5 रातों के लिए होगी. इस यात्रा के एवज में यात्री को 48351 रुपये भुगतान करने होंगे. इस राशि में आपको रहने के लिए होटल, घूमने के लिए बस और भोजन सभी कुछ की व्यवस्था की जाएगी.
यात्रा की बुकिंग करवाने वाले यात्री को हवाई जहाज की टिकट के साथ सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच और रात का डिनर मिलेगा इसके अलावा उन्हें रहने के लिए होटल भी दिया जाएगा. कुल मिलाकर इन सबके लिए यात्री को एक लाख सात हजार रुपये भुगतान करने होंगे. वहीं थाईलैंड जाने के लिए शुरु हो रही 11 नवंबर की यात्रा 6 दिन और 5 रातों के लिए होगी. इस यात्रा के एवज में यात्री को 48351 रुपये का भुगतान करना होगा. इस राशि में आपको रहने के लिए होटल, घूमने के लिए बस और भोजन सभी कुछ की व्यवस्था की जाएगी.
IRCTC के प्लान के मुताबिक अगर आप थाइलैंड में घूमना चाहते हैं, तो सिंगल यात्री के लिए ये खर्च कुल मिलाकर 56,753 रुपये का होगा, वहीं आप दो लोगों से जाते हैं. तो ये खर्च 49,067 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा और अगर आप दो बच्चों को भी अपने साथ यात्रा पर ले जा रहे हैं, तो आपको 47,282 प्रति व्यक्ति बेड के साथ का खर्च देना होगा. वहीं, अगर आप बिना बेड के ये यात्रा करना चाहते हैं तो आपको ये खर्च 42,756 रुपये प्रतिव्यक्ति के देने होंगे.
गौरतलब है कि लोगों को घूमने का शौक तो होता है लेकिन जब किसी ट्रिप पर जाना होता है तो काफी सारी प्लानिंग और तैयारियों की जरूरत होती है. खासकर अगर किसी नई या दूर जगह पर जा रहे हैं. अधिकतर लोग विदेश घूमना चाहते हैं, हालांकि विदेश घूमने के लिए अधिक पैसे होने के साथ ही वहां की भाषा, जगह की सही जानकारी, कहां ठहरना है, खाने-पीने के लिए अच्छी जगह का चयन ये सब पहले से ही प्लान करके रखना होता है. ऐसे में विदेश घूमना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे के कैटरिंग और पर्यटन काॅर्पोरेशन विभाग की ओर से समय समय पर शानदार टूर पैकेज आते रहते हैं. आईआरसीटीसी के टूर पैकेज एक निश्चित बजट में होते हैं, जिसमें सिर्फ आपको टिकट लेने के साथ सिर्फ सफर का लुत्फ उठाना होता है. आईआरसीटीसी सफर की पूरी सुविधा देता है.
बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने राज्य के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर सर्किट हाउस में बिहार विधानसभा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- नगर थाना में पदस्थापित विनोद कुमार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले दलसिंहसराय अनुमंडल के बसढ़िया…