बिहार समेत कई राज्यों में तेजी से फैली बच्चा चोर की अफवाह, निर्दोष लोगों की हुई पिटाई
बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह फैली है. इस अफवाह के चलते लोगों में इस कदर दहशत है कि लोग बच्चा चोर समझ कर निर्दोष लोगों की पिटाई तक कर दे रहे हैं. यूपी के प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, कासगंज, कौशांबी, बस्ती जिलों में ऐसी घटनाए हुई हैं. जबकि बिहार के सीतामढ़ी और मोतिहारी जिलों में भी ऐसी घटनाए सामने आई हैं. वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार और रुड़की और मध्य प्रदेश के रीवा में भी घटना हुई है.
वहीं अब इस घटना पर यूपी के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी प्रशांत कुमार को बयान जारी करना पड़ा है. उन्होंने कहा, “ऐसा कोई संगठित गिरोह काम नहीं कर रहा. ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है, जिसकी वजह से इस तरह की हिंसक घटनाएं हो रही हैं. मुख्यालय से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक विस्तृत निर्देश जारी हुए हैं.”
ऐसा कोई संगठित गिरोह काम नहीं कर रहा। ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है जिसकी वजह से इस तरह की हिंसक घटनाएं हो रही हैं। मुख्यालय से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक विस्तृत निर्देश जारी हुए हैं:उत्तर प्रदेश में हो रहे बच्चा चोरी के मामलों पर राज्य के लॉ एंड ऑर्डर के ADG प्रशांत कुमार(09.09) pic.twitter.com/T1L3Eyz7qb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2022
बिहार के बेतिया में बच्चा चोर समझकर लोगों ने की दो युवकों की पिटाई, 30 लोगों पर FIR
बिहार के बेतिया में बच्चा चोरी की अफवाह में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. मझौलिया में दो युवक इस अफवाह का शिकार हो गए. प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि कोई कानून हाथ में ना लें. इसके बावजूद अभी तक इस पर रोक नहीं लग पा रही है.
दो युवकों को किया अधमरा:
मझौलिया के श्यामपुर बैठनिया में असमाजिक तत्वों ने बच्चा चोरी के आरोप में दो युवकों को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है. दोनों युवक नौतन के बताये जा रहें हैं, जो अपने रिश्तेदारों के यहां जो रहे थे. पिटाई इतनी बेरहमी से की गई है कि उनको बोलने में भी दिक्कत हो रही है. भीड़ ने उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को थाने लेकर आई. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है.