समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 के डैनी चौक के पास सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है।
युवक की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के वृंदावन साहिट गांव निवासी रामदास सदा के पुत्र दीपक सदा (35) के रूप में की गई है। दर्शन से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि दीपक वैगन चौक स्थित अपने ससुराल जाने के लिए रविवार शाम निकला था। लेकिन देर रात तक भी वह ससुराल नही पहुंचा। सोमवार सुबह से लोग उसकी तलाश कर रहे थे।
इसी दौरान डैनी चौक के पास एनएच किनारे उसका शव बरामद हुआ। युवक के सिर में गोली लगने जैसा एक जख्म था। घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगो और ससुराल वालो शंका जाहिर करते हुए कहा मृतक दीपक से बाइक लूटने के दौरान बदमाशो ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। युवक के पास नई बाइक थी जिससे वह घर से निकला था वह भी गायब है।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गोली मारने को लेकर उन्होंने ने बताया कि मृतक युवक के सिर में जख्म है लेकिन वह गोली लगने से ही हुई है ये स्पष्ट नहीं हो पा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकता है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है। इधर, घटना की सूचना के बाद मृतक की पत्नी एक बेटी और दो बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…