मां की डांट से नाराज तीन नाबालिग भाई-बहन घर से भागे, समस्तीपुर स्टेशन पर सकुशल RPF ने किया बरामद
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मां की डांट से नाराज होकर घर से भागे तीन भाई-बहनों को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने सकुशल बरामद कर लिया। इससे पूर्व घर से तीनों बच्चों के भागने पर उसके पिता ने आरपीएफ हेल्प लाइन संख्या 139 पर शिकायत दर्ज कराई थी। रेल मंडल का सुरक्षा नियंत्रण कक्ष तत्काल हरकत में आ गया। सुरक्षा नियंत्रण कक्ष ने रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशन स्थित आरपीएफ को अलर्ट कर दिया। सूचना मिलते ही आरपीएफ को अलर्ट कर दिया। इसके बाद खोजबीन के क्रम में आरपीएफ को समस्तीपुर जंक्शन सफलता मिली।
दरअसल मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के सुगौना गांव में मां की डांट से नाराज होकर एक नाबालिग लड़की अपने छोटे भाई व बहन के साथ घर से भागकर ट्रेन में सवार होकर दरभंगा पहुंच गई। इसके बाद दरभंगा से दूसरी ट्रेन पकड़कर समस्तीपुर जंक्शन पहुंच गई। यहां पर तीनों भाई-बहन स्टेशन परिसर में बैठी रही।
आरपीएफ टीम ने आपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत जंक्शन पर किया बरामद :
आरपीएफ टीम ने आपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत सीसीटीवी फुटेज से पूरे परिसर की जांच की। इसके साथ जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म, यात्री विश्रामालय, टिकट काउंटर सहित अन्य स्थानों पर खोजबीन की गई। इस क्रम में टीम को प्लेटफार्म संख्या पांच पर तीन बच्चे एक साथ बैठे मिले। टीम ने तीनों बच्चों से आवश्यक पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में पहचान होने पर तीनों को सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। इसके उपरांत चाइल्ड लाइन को घटनाक्रम की जानकारी दी गई। आरपीएफ एएसआई ने चाइल्ड लाइन के सदस्य कमलेश चौधरी को तीनों नाबालिग लड़का-लड़की को सुपुर्द कर दिया गया।
आरपीएफ अधिकारियों को बड़ी बच्ची ने बताया कि मां ने उसके साथ डांट फटकार की थी। इसी पर वह घर से निकल गई थी। इस क्रम में उसके छोटे भाई-बहन भी घर छोड़कर उसके साथ निकल गए।
बाइट :
आरपीएफ हेल्प लाइन संख्या 139 पर मधुबनी जिले से रेलवे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में दो लड़की व लड़का के घर से भागने की सूचना मिली थी। इसके बाद पदाधिकारियों अलर्ट करते हुए जांच का आदेश दिया गया था। जांच के क्रम में समस्तीपुर आरपीएफ टीम ने तीनों को सकुशल जंक्शन परिसर से बरामद कर लिया। इसके बाद तीनों नाबालिग को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया है।
-एसजेए जानी मंडल सुरक्षा आयुक्त, समस्तीपुर