मुक्तापुर हाईस्कूल के औचक निरीक्षण में पहुंचे DM योगेंद्र कुमार, पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने गुरुवार को प्रखंड के श्री सुंदर प्लस टू माध्यमिक हाईस्कूल मुक्तापुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की समस्या सहित अन्य विषयों की जानकारी ली। इसके बाद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में आज दसवीं कक्षा का परीक्षा चल रहा था। निरीक्षण के क्रम में पहली पाली की परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें आज कुल 507 बच्चे उपस्थित पाए गए।
उपस्थिति पंजी के अनुसार स्कूल में कुल 31 शिक्षक नामांकित है। जिसमें कि आज उच्च माध्यमिक में 13 शिक्षक एवं माध्यमिक में 15 शिक्षक उपस्थित पाए गए। स्कूल के प्रधानाचार्य राधेश चंद्र झा द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या नहीं बतलाई गई। इससे पूर्व डीएम ने मुक्तापुर हाई स्कूल के पीछे परिसर में बन रहे अंबेडकर छात्रावास के भवन निर्माण का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने भवन निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिया।