समस्तीपुर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, सहायक विद्युत अभियंता को घूस लेते रंगे हाथों दबोचा
समस्तीपुर/सरायरंजन :- बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। खासकर भ्रष्ट लोकसेवकों पर कार्रवाई की जा रही है। निगरानी विभाग की टीम ने समस्तीपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सहायक विद्युत अभियंता को तीन हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों उन्हीं के कार्यालय में दबोचा है।
निगरानी टीम के द्वारा सहायक विद्युत अभियंता को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गई है। कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार सहायक विद्युत अभियंता की पहचान सुनील कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि रूलर रेवेन्यू फ्रेंचाइजी के द्वारा मीटर रीडिंग के लाइसेंस को रिनुअल करने के एवज में सहायक विद्युत अभियंता के द्वारा घूस की मांग की गई थी। जिसके बाद मीटर रीडिंग करने वाले कर्मी ने इसकी शिकायत निगरानी को की। शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम ने मामले की जांच की। मामला को सत्य पाते हुए निगरानी विभाग के द्वारा मीटर रीडिंग कर्मी को सहायक विद्युत अभियंता के पास भेजा गया। इस दौरान सहायक विद्युत अभियंता को तीन हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों निगरानी की टीम ने दबोच लिया।