समस्तीपुर शहर के कर्पूरी पड़ाव में बस की ठोकर से युवक जख्मी, किया गया रेफर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- कर्पूरी बस पड़ाव में बस की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। जख्मी युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धूरलख गांव निवासी सुशील कुमार झा के रूप में की गई है। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था जहां पैर का हड्डी टूटे होने के कारण उसे रेफर किया गया है। इसके बाद शहर के ही एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
बताया जाता है कि बुधवार की शाम युवक दरभंगा से आया था। बस स्टैंड में उतरने के बाद वह घर के लिए निकल रहा था, इसी दौरान पीछे से आ रही एक बस ने उसे ठोकर मार दी। जिसमें युवक जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इसी बीच मौका देख कर चालक बस लेकर स्टैंड से फरार हो गया।