समस्तीपुर: निजी जमीन पर दबंगों के कब्जा और फायरिंग के बाद पुलिस द्वारा कारवाई नहीं करने के विरुद्ध कलेक्ट्रेट के सामने महिलाओं का प्रदर्शन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- निजी जमीन पर दबंगों के द्वारा जबरन कब्जा किए जाने और विरोध करने पर दबंगों के द्वारा फायरिंग व पीड़ित परिवार की महिलाओं को पीटे जाने के विरुद्ध पीड़ित परिवार के द्वारा बुधवार को समस्तीपुर कलेक्ट्रेट के सामने बीच सड़क पर धरना देते हुए जमकर प्रदर्शन किया गया। धरना पर बैठे पीड़ित परिवार के द्वारा समस्तीपुर जिला अधिकारी और समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई जा रही थी।
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर ब्रहंडा वार्ड संख्या-10 निवासी शकुंतला देवी ने इस बाबत समस्तीपुर एसपी को दिए आवेदन में बताया है कि बीते 3 सितंबर को स्वर्गीय मिथिलेश सिन्हा के पुत्र सरोज कुमार सिन्हा, शेखर प्रियदर्शी और मनोज कुमार सिन्हा अपने 15 अज्ञात साथियों के साथ हाथ में पिस्तौल लिए उनकी निजी 4 कट्ठा जमीन पर पहुंचकर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से उनके व उनके परिजनों के साथ गाली-गलौज व फायरिंग करते हुए कहा कि पुलिस अथवा कोर्ट में इसकी शिकायत की तो पूरे खानदान को मार दिया जाएगा।
पीड़ित परिवार के द्वारा जब इसकी शिकायत लेकर उजियारपुर थाना में जाया गया तो उजियारपुर पुलिस के द्वारा उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पीड़ित परिजनों के द्वारा बताया गया कि आज जब उनकी निजी जमीन पर जबरन कब्जा कर कराए जा रहे निर्माण का विरोध किया गया तो उन लोगों ने पीड़ित परिवार के महिलाओं के साथ मारपीट की और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।
दहशत के मारे और न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी निजी जमीन को दबंगों के हाथों से बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए पीड़ित परिवार के सभी जनों के द्वारा उजियारपुर थाना पुलिस की दबंगों से मिलीभगत से तंग आकर समस्तीपुर कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर बैठकर धरना दिया गया। महिलाएं भारी बारिश में भी बीच सड़क पर लेटी हुई न्याय की गुहार लगा रही थी। सूचना उपरांत पहुंची नगर थाना की पुलिस के द्वारा अपनी बात कहने के लिए पीड़ित को मुख्यालय डीएसपी के पास ले जाया गया।
वीडियो…