समस्तीपुर कॉलेज के तीन असिस्टेंट प्रोफेसरों का स्थानांतरण, AISA द्वारा वर्तमान प्रोफेसर- इंचार्ज को भी हटाने की मांग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के तीन असिस्टेंट प्रोफेसरों को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने अन्य महाविद्यालयों में स्थानांतरित कर दिया है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार डॉ साधना कुमारी शर्मा, जो मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष के रूप में काम कर रही थी, का नाम शामिल है।
इसके अलावा अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ मुकुंद कुमार और इतिहास के प्राध्यापक अभय कुमार सिंह को भी स्थानांतरित कर दिया गया है। डॉ साधना कुमारी शर्मा को एस के महिला कॉलेज बेगूसराय, डॉ मुकुंद कुमार को एलकेवीडी कॉलेज, ताजपुर और अभय कुमार सिंह को आरबी कॉलेज दलसिंहसराय स्थानांतरित किया गया है।
डॉ मुकुंद कुमार अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष की भूमिका निभाने के अलावा समस्तीपुर कॉलेज के बरसर के रूप में भी कार्यरत थे। स्थानांतरित किए गए सभी तीनों अध्यापकों को तात्कालिक रूप से उनकी पदस्थापना के लिए निर्धारित किए गए कॉलेजों में अविलंब अपना -अपना योगदान देने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा समस्तीपुर कॉलेज में छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा कॉलेज के वर्तमान प्रोफेसर- इंचार्ज को हटाकर कॉलेज को नियमित प्रधानाध्यापक देने सहित अन्य कई मांगें की जा रही है।