समस्तीपुर DM आवास के सामने बस रोककर बिठा रहे थे यात्री, DTO ने जब्त की बस तो मचा हड़कंप
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिलाधिकारी आवास के सामने अवैध रूप से सड़क पर वाहन लगाकर यात्रियों को बैठाने के आरोप में जिला परिवहन पदाधिकारी ऋषभ राज ने बुधवार की सुबह शिवाजीनगर से पटना जा रही डीलक्स बस को जप्त कर लिया। जिला परिवहन पदाधिकारी की इस कार्रवाई के बाद शहर में विभिन्न स्थानों पर अवैध स्टैंड लगाने वाले वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया।
बताया गया है कि शहर में डीएम आवास के सामने के अलावा मगरदही घाट, कलेक्ट्रेट के सामने, हॉस्पिटल गोलंबर, एसपी आवास रोड, बहादुरपुर, ताजपुर रोड आदि कई स्थानों पर चार चक्का, तिपहिया वाहन के अलावा बस स्टैंड बनाया गया है। जहां सड़क पर ही वाहनों को रोककर वाहन चालक यात्रियों को बैठ आते हैं जिससे जगह-जगह जाम लग जाता है। जाम के कारण इन दिनों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जाम की समस्या को देखते हुए अवैध स्टैंड के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। इसी के तहत सुबह यह कार्रवाई की गई है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि शहर में कहीं भी अवैध स्टैंड लगाया जाएगा तो वैसे वाहनों पर और उसके स्वामी पर कार्रवाई की जाएगी। जरूरत हुई तो वाहन मालिक और चालक पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।